नई दिल्ली. भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और उनके पति परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) की शादी हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. कश्यप भी साइना की ही तरह इंटरनेशनल शटलर हैं और कई बड़े टूर्नामेंट जीत चुके हैं. इन दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दिसंबर 2018 में अपने लंबे समय के प्यार को शादी में बदला था.