November 4, 2021
तिफरा गोठान समूह की महिलाओं ने पर्यटन मंडल अध्यक्ष को दीपावली पर्व पर गोबर निर्मित सामग्री प्रदान की

बिलासपुर. एन.यू.एल.एम. मिशन प्रबंधक श्रीमती मुसर्रत नाज एवं तिफरा गोठान की स्व-सहायता समूह की महिलायें सभी सामुदायिक संगठकों के साथ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के निवास पहुंचकर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनायें दी एवं गोबर निर्मित दीये, माँ लक्ष्मी की मूर्ति, नयी धान की बालियां भेंट की। मिशन प्रबंधक मुसर्रत नाज ने बताया कि