November 3, 2020
मरवाही विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. केके ध्रुव ने घर-घर दस्तक दी

मरवाही. प्रचार थमने के पश्चात् आज कांग्रेस के प्रत्यासी डाॅ.के.के. ध्रुव ने ग्राम भर्रीडांड लोहारी मरवाही बस्ती और सिवनी बस्ती में पहुच कर घर घर दस्तक देते हुये मतदाताओं से संपर्क किया। डाॅ के के ध्रुव ने 3 नवंबर को मतदान केन्द्र पहुंच कर सत प्रतिशत मतदान करने की अपील की और मतदाताओं से आशीर्वाद