June 15, 2020
राज्य में कुपोषण के दर में 14 प्रतिशत की कमी आना भूपेश बघेल सरकार की बड़ी उपलब्धि

बिलासपुर.कांग्रेस महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुपोषण अभियान प्रारंम्भ किया था और नारा दिया था आओ सब मिलकर छ.ग. से कुपोषण को भगाये पायलेट प्रोजेक्ट और लइका जतन ठऊर, जैसे नवाचार कार्यक्रमों से छ.ग. सरकार को कुपोषण एनिमिया को खत्म करने का अवसर मिला सरकार ने एक