October 13, 2020
कांग्रेस नेता ने सीसी रोड का किया भूमिपूजन

बिलासपुर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर कोनी में आज गोवर्धन गढ़वाल मोहल्ला बड़ी कोनी से तालाब पचरी तक सीसी रोड का भूमिपूजन कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास व वार्ड क्रमांक 68 पार्षद और जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र कमांक 1 के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि