October 17, 2020
किसान सभा ने किया पंचायत घेराव, सरपंच ने लिया वनाधिकार आवेदन, मिली पावती

0 अभी तो ये अंगडाई है आगे और लड़ाई है: किसान सभा कोरबा। कोरबा जिले के पाली विकासखंड के रैनपुर ग्राम पंचायत का सुबह से शाम तक 7 घंटे घेराव करने के बाद सरपंच भजनसिंह टेकाम को आदिवासियों के वनाधिकार के आवेदनों को लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। इन आवेदनों पर उनकों पावती भी