October 4, 2021
सिरगिट्टी पुलिस को नकबजनी के दो प्रकरण के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा नकबजनी के अज्ञात आरोपियों का पतासाजी कर किया गया गिरफ्तार।, आरोपी के कब्जे से चोरी हुए वेल्डिंग मशीन, वेल्डिंग केबल, कटिंग सेट जुमला 60000 एवं पान मसाले का सामान जुमला 600 को किया गया जप्त।सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आगे भी रहेगी कार्यवाही जारी। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि