अनिल बेदाग़/पूरी तरह से वर्चुअल प्रोडक्शन में बनी दुनिया की पहली फ़िल्म “जुदा होके भी” की सफलता का जश्न मुम्बई में मनाया गया जहां महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और के सेरा सेरा के चेयरमैन सतीश पंचारिया मौजूद थे। इस अवसर पर वर्चुअल वर्ल्ड द्वारा बनाई जा रही दो और फिल्मों का भी एलान किया गया।