नई दिल्ली. दिल्ली के पृथू गुप्ता (Prithu Gupta) भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर बन गए है. उन्होंने पुर्तगाल लीग-2019 के पांचवे दौर में आईएम लेव यानकेलेविक को मात देकर 2500 ईएलओ रेटिंग पार करते हुए यह मुकाम हासिल किया. शतरंज के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने ट्वीट किया, ‘और हम पूरे हुए. 64वें ग्रैंडमास्टर!! हमारे नए ग्रैंडमास्टर