May 30, 2021
सिकलसेल मरीज के लिए दंपती ने किया रक्तदान

बिलासपुर. सिकलसेल से पीड़ित एक पेशेंट को ब्लड की आवश्यकता थी। बहुत इधर उधर भटकने के बाद उसने सेवा एक नई पहल की युवा सदस्य उर्वी आहूजा से संपर्क किया। पेशेंट की परिस्थिति से द्रवित हो उर्वी ने आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के युवा प्रशिक्षक दंपति अर्चना आशीष मिश्रा से रक्तदान का अनुरोध किया ।