October 18, 2022
यात्री के ट्रेन मे छूटे रुपये से भरे बैग को सुपुर्द करने पर RPF स्टॉफ का सम्मान

बिलासपुर. दिनांक 12 अक्टूबर, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के बल अधिकारी सहायक उप निरीक्षक बी. बहादुर के गश्त के दौरान एक यात्री नाम श्री चेतन अग्रवाल, निवासी दलदल सिवनी रायपुर के द्वारा बताया गया कि वह गाड़ी क्रमांक 18242 से अम्बिकापुर से रायपुर तक यात्रा कर रहे थे, यात्रा पूर्ण होने पर