आलेख : विक्रम सिंह/हमारे देश में एक बहुत ही प्रचलित कहावत है — चोर चोरी से जाए पर हेरा फेरी से नहीं। ऐसा ही कुछ हाल केंद्र में भाजपा सरकार का है। हालाँकि सरकार की कारगुज़ारी इस कहावत से कहीं गहरी, सोची-समझी और योजनाबद्ध है, केवल आदतन नहीं है। कॉर्पोरेट और पूंजीपतियों के लिए नीतियां