January 8, 2021
युवतियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपीगण की जमानत याचिका खारिज

बड़वानी. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायालय उदयसिंह मरावी सा. सेंधवा द्वारा अपने आदेश में आरोपीगण सुनील उर्फ सुमीत पिता हेदर पॉंवरा उम्र 26 वर्ष निवासी देवारी चौपड़ा जलगांव महाराष्ट्र एवं राहुल को धारा 366, 376, 342, भादवि एवं 3/181 मोटर वाहन अधिनियम के तहत जमानत निरस्त की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान