April 17, 2020
भाजपा नेताओं को राजनीतिक धराशाही नहीं हो रहा बर्दाश्त : अभय नारायण

बिलासपुर.प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा भाजपा के नेता प्राकृतिक संकट के समय भी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे है ,जबकि ये संकट काल है और हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर लड़े न कि निजी स्वार्थ में गरीब,मजदूर,वृद्ध,महिला,बीमार सहित सभी लोगो को राशन,स्वास्थ्य सेवा से लेकर अन्य सुविधा से वंचित