बिलासपुर. गुरु घासी दास यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर अभय रणदीवे व श्रीमती वंदना रणदिवे द्वारा सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को जन हितार्थ एक व्हील चेयर विथ कमोड सिस्टम व एक बॉक्स डायपर और एक वाकर प्रदाय किए गए । इस जन हित के कार्य में ऑक्सीजन मेन राजेश खरे , संस्था के संयोजक
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने प्राध्यापकों के बकाया पारिश्रमिक के तत्काल भुगतान हेतु निर्देश दिए गए l जिसमें उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर संपूर्ण बकाया का भुगतान किए जाने का निर्देश दिए। जिसमें कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा, परीक्षा नियंत्रण डॉ प्रवीण पांडे, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
बिलासपुर. डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे व कुलसचिव गौरव शुक्ला ने वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार केशव शुक्ला की चार पुस्तकों का आज विश्वविद्यालय में विमोचन किया। इन पुस्तको का शीर्षक “घोड़ादाना स्कूल” “चलते चलते” “सवेरे सवेरे” और “बाल गीत” हैं। मालूम हो कि केशव शुक्ला वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार है