September 25, 2019
प्रो. खेरा को अंतिम विदाई देते वक्त रो पड़े बच्चे,गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

बिलासपुर. समाजसेवी एवं शिक्षाविद प्रो प्रभुदत्त खेरा लमनी में अंतिम संस्कार किया गया।जैसे ही लमनी गॉव में प्रो खेरा का पार्थिव देह पहुँचा स्कूल के बच्चे बिलख कर रो पड़े।अंतिम यात्रा में मुंगेली व बिलासपुर जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रसाशनिक अफसर भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से अटल श्रीवास्तव तथा मुंगेली कलेक्टर