NDRF टीम ने इंस्पेक्टर विनय कुमार व सब-इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ के नेतृत्व में तथा CHC, फखरपुर, की मेडिकल टीम ने डॉ. अतुर रहमान के नेतृत्व में महसी तहसील के गोलागंज ग्राम पंचायत में मेडिकल कैम्प लगाया। मेडिकल कैम्प में लोगों को टेम्प्रेचर व ब्लड प्रेशर परीक्षण किया गया व दवाओं का वितरण किया गया।