December 16, 2020
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में फिट इंडिया साइक्लोथॉन का हुआ आयोजन

बिलासपुर. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, दिल्ली के मार्गदर्शन में सेक्रसा/S-ADAA/बिलासपुर द्वारा “फिट इंडिया साइक्लोथॉन (Fit India Cyclothon)” अभियान का आयोजन आज दिनांक 16 दिसम्बर, 2020 को किया गया, जिसका थीम ‘फिटनेस का डोज़-आधा घंटा रोज’ था । इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक/द्पूमरे के कर कमलों द्वारा झंडा दिखाकर किया गया । द्पूमरे खेल संघ (सेक्रसा)