September 1, 2020
कोरोना संक्रमण के साये में विसर्जित हुए भगवान श्री गणेश

बिलासपुर. कोरोना काल में सब कुछ फीका-फीका सा गुजर रहा है। शादी-विवाह के अलावा समस्त सुख-दुख के कार्य दहशत के साये में संपन्न हो रहे हैं। भगवान श्री गणेश अंनत चौदस के दिन विसर्जन हुए। हर साल शहर में गणेश उत्सव की धूम होती थी। लाखों रुपए खर्च कर सार्वजनिक समितियां उत्सव मनाती थी। कोरोना