December 16, 2022
मेयर निधि से बंगाली समाज को मिली सामुदायिक भवन की सौगात

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने टिकरापारा में बंगाली समाज को अपनी निधि से सामुदायिक भवन की सौगात दी है। उन्होंने गुरुवार को सभापति श्ोख नजीरुद्दीन व एमआईसी सदस्य अजय यादव के साथ सामुदायिक भवन की प्रथम मंजिल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। टिकरापारा में बंगाली समाज की भी बाहुल्यता है। वहां मांगलिक से लेकर