November 17, 2020
दंडित बंदी बंधन सिंह की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश

बिलासपुर. दंडित बंदी बंधन सिंह, पिता-सिरझूराम उम्र लगभग 39 वर्ष, जाति-सारथी, निवासी ग्राम-सैला, थाना-पाली, जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ की सिम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान 08 नवम्बर 2020 को प्रातः 12.20 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल