October 3, 2022
माँ मनका देवी मंदिर बुटापारा में बह रही भक्ति की बयार बिलासपुर महापौर, प्रदेश प्रवक्ता पहुंचे दर्शन करने

बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल घृतलहरे नगर बुटापारा ऐतिहासिक पुरातात्विक मां मनका देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व के सप्तमी के दिन भारी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। वृद्धा पेंशन कार्ड धारियों को पेंशन कार्ड के वितरण किया