December 15, 2022
मिनीमाता बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने किया निगम का घेराव

बिलासपुर. मिनीमाता बस्ती बचाओ संघर्ष समिती के तरफ से बस्ती के पट्टा धारी जनता को मालिकाना हक देने व पट्टा विहीन जनता हेतु पट्टा दिए जाने सहित तालाब की सफाई, शौचालय की व्यवस्था, बिजली , नाली, आदि समस्याओं पर धरना के साथ साथ पैदल मार्च करके नगर निगम जाकर निगम का घेराव किया गया। बस्ती