January 21, 2022
एसपी ने किया अंजरेल और पटेलपारा-अंजरेल का विजिट, अपने टीम के साथ 3 किलोमीटर पैदल चले

नारायणपुर.पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, (आईपीएस) दिनांक 18.01.2022 को 193वीं बटालियन बीएसएफ ‘‘एफ’’ कंपनी अंजरेल के सुरक्षा व्यवस्था की औचक निरीक्षण के लिये निकल पड़े। वहां उन्होनें बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात कर कैम्प सुरक्षा व्यवस्था एवं नागरिक सुरक्षा की जानकारी ली। श्री जायसवाल ने बीएसएफ अधिकारियों और जवानों से चर्चा के दौरान निर्देशित किया कि