April 13, 2021
एलुमिना प्लांट परियोजना को वापस लेने की मांग की किसान सभा ने पूछा : सरगुजा प्रशासन को सरकार चला रही है या कॉर्पोरेट दलाल?

रायपुर. छत्तीसगढ़ किसान सभा ने सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के गांव चिरंगा में एलुमिना प्लांट के निर्माण के लिए आयोजित जन सुनवाई में ग्रामीणों के आक्रोश के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है तथा कहा है कि सरगुजा जिला प्रशासन कॉरपोरेटों के दलाल की तरह काम कर रहा है। आज जारी एक के बयान