February 9, 2021
फर्जी नामों पर बनाई सोसायटी एवं धोखाधडी के मामले में शाहनवाज खान को दो दिन का पुलिस रिमाण्ड

भोपाल. मप्र के बहुचर्चित यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के अन्य धोखाधडी कर सोसायटी बनाने के मामले में उसके आरोपी पुत्र शाहनवाज खान को भोपाल के न्यायालय शिवाराज सिंह गवली जेएमएफसी ने दो दिन की पुलिस रिमाण्ड पर दिनांक 11. 02.2021 के दोपहर तीन बजे तक के लिए थाना श्याुमला हिल्सय के सुपुर्द किया।