–    नरेंद्र मोदी ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे के साथ सत्ता पर काबिज हुए थे, पर आज देश की हालात ऐसे हो गए हैं कि पूरा देश ‘बस करो मोदी सरकार’, ‘रहम करो मोदी सरकार’ और ‘शर्म करो मोदी सरकार’ जैसे नारे लगाने पर बाध्य हो गया है –    देश में बढती महंगाई हम महिलाओं की रसोई में