November 18, 2022
1.81 करोड़ रुपए में बाम्बे आवास मार्ग का होगा डामरीकरण : रामशरण

बिलासपुर. बाम्बे आवास देवनगर जाने वाला मार्ग जर्जर है, जिसके कारण नागरिकों को आवागमन में असुविधा होती है। नागरिकों की हो रही दिक्कतों से मैं अच्छी तरह से वाकिफ हूं। हमने इस मार्ग का डामरीकरण करने के लिए 1.81 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। 15वें वित्त आयोग से राशि स्वीकृत