December 12, 2021
भाजपा मतदाता सूची की गड़बड़ी का भ्रम फैला बिरगांव में हार के बहाने की पटकथा तैयार कर रही : कांग्रेस

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी बिरगांव चुनाव में होने वाली हार के लिए अभी से बहाने की पटकथा तैयार करने में लगी है ।प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बिरगांव निगम के प्रभारी अजय चंद्राकर समझ चुके है कि बिरगांव में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह चुनाव