January 1, 2021
बिजौर में 10 लाख की लागत से बनेगा सीसीरोड़ महापौर ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 49 बीआर यादव नगर (बिजौर) में महापौर निधी मद की रुपये 10 लाख की लागत से 275मीटर सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर रामशरण यादव एवं सभापति शेख नजीरुद्दीन ने किया। महापौर ने बताया कि यह वार्ड पहले ग्राम पंचायत में आता था मूलभूत समस्या से यहां के लोगो परेशान थे।