बिलासपुर. लिंक रोड स्थित बुखारी पेट्रोल पंप के आसपास रहने वाले करीब 1000 परिवारों को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सांसद विवेक तन्खा के मद से यहां कराए गए बोर से इनकी प्यास बुझेगी। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने गुरुवार को जैसे ही बोर का उद्घाटन किया, आसपास रहने वाले