September 18, 2021
एसईसीएल को माकपा ने सौंपा स्मरण पत्र, बिजली, सड़क और पानी की पूर्ति करने की मांग

कोरबा. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बांकी मोंगरा क्षेत्र में बिजली-सड़क-पानी से जुड़ी बुनियादी जन समस्याओं को तत्काल हल करने की मांग एसईसीएल से की है। इस संबंध में एक स्मरण पत्र भी आज एसईसीएल प्रबंधन को सौंपा गया। माकपा जिला सचिव प्रशांत झा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने सूराकछार क्षेत्रीय प्रबंधक से भेंट