कोरबा-दीपका. दीपका थाना अंतर्गत एसईसीएल के बेलटिकरी बसाहट में देर शाम गोली चलने की घटना हो गई। प्रारंभिक तौर पर जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले अजीत यादव पर विजय केरकेट्टा पिता एडमिन 28 वर्ष ने अपने रिवाल्वर से गोली चलाई। ये दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी विजय केरकेट्टा को गिरफ्तार