रायपुर.मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के मामले में तय नीतियों पर चल रही है। उसका एजेंडा है  सार्वजनिक क्षेत्र को पहले बीमार करो, फिर उसको कौड़ियों के मोल पूंजीपतियों को सौंप दो। कोयला, स्टील, रक्षा, हवाई मार्ग, बैंक-बीमा और अब एलआईसी  इन सब मामलों में यही पैटर्न दिख रहा है।पहले जो उपक्रम फायदे में चल रहे थे,