June 24, 2020
Abhishek Bachchan ने डिजिटल डेब्यू से पहले मचाई धूम, छा गया सीरीज का Teaser

नई दिल्ली. सीरीज ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज (Breathe Into The Shadows)’ से कलाकारों के लुक रिलीज ने दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा कर दी है. निर्माताओं ने इस सीरीज के टीजर को जारी कर दिया है और इसके साथ ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के लुक के बाद निथ्या मेनन का लुक भी सामने आ गया