July 19, 2020
ट्रंप टावर के बाहर सड़क पर लिखे ‘Black Lives Matter’ पर महिलाओं ने डाला काला पेंट

न्यूयॉर्क. अमेरिका में न्यूयॉर्क (New York) शहर स्थित ट्रम्प टावर के बाहर सड़क पर पीले रंग से लिखे गए ब्लैक लाइव्स मैटर (Black Lives Matter) को एक सप्ताह में तीसरी बार विरूपित किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस पर दो महिलाओं ने काला पेंट फेंक दिया था, जिन्हे शनिवार दोपहार करीब तीन बजे