August 3, 2022
एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी 17 अगस्त को : जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय में निष्प्रयोज्य घोषित भंडार सामग्रियों की नीलामी कार्यवाही 17 अगस्त को सुबह 11 बजे कुदुदण्ड स्थित होमगार्ड कैम्प में आयोजित की गई है। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री देख सकेंगे।