November 12, 2021
फसल मुआवजा प्रकरण : 26 किसानों के लिए 7.20 लाख की मुआवजा राशि जारी, माकपा ने कहा-लड़ेंगे और जीतेंगे

कोरबा. एसईसीएल के बल्गी सुराकछार खदान के भूधसान से प्रभावित 26 किसानों के लिए 7 लाख 19 हजार 680 रुपये की फसल मुआवजा राशि एसईसीएल बिलासपुर से स्वीकृत होकर कोरबा मुख्यालय पहुंच चुकी है, जिसे अब अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के माध्यम से किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। यह जानकारी माकपा के कोरबा जिला सचिव