August 20, 2020
लीबिया से चली नौका भूमध्य सागर में डूबी, कम से कम 45 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत

जिनेवा. लीबिया (Libya) से अफ्रीकी प्रवासियों(African migrants) को लेकर यूरोप जा रही एक बड़ी नाव भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) में डूब गई. इस हादसे में कम से कम 45 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई. ये सभी लोग अवैध तरीके से यूरोप में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस साल हुए सबसे बड़े हादसे