October 6, 2020
ब्लैक होल के रहस्य से पर्दा उठाने वाले वैज्ञानिकों को मिला भौतिकी का नोबेल पुरस्कार

स्टॉकहोम. स्वीडन की रॉयल विज्ञान अकादमी ने इस साल के लिए भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस साल भौतिकी का नोबेल पुरस्कार (#NobelPrize in Physics) रोजर पेनरोस, राइनहार्ड गेनजेल और आंद्रे गेज को दिया जाएगा. तीनों वैज्ञानिकों की खोज अंतरिक्ष में मौजूद ब्लैक होल से जुड़ी है. अंतरिक्ष आधारित शोध