July 22, 2019
स्टैंड-अप कॉमेडियन की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, लोग समझे- चल रहा है एक्ट

दुबई. दुबई में भारतीय हास्य कलाकार मंजूनाथ नायडू का एक स्टैंड-अप एक्ट करते हुए मंच पर ही निधन हो गया. मूलरूप से चेन्नई के रहने वाले कलाकार का 19 जुलाई को सिग्नेचर होटल में कथित तौर पर हृदयाघात से निधन हो गया. पीआर मैनेजर सना टोपीवाला ने कहा, “मैं शो के दौरान आगे की पंक्ति में