November 3, 2020
रेत चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेजा गया

बड़वानी. न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बडवानी जैनुल आब्दीन द्वारा अपने आदेश द्वारा आरोपी प्रवेश पिता टिकाराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तलुन को नि. ग्राम आतरसंभा जिला बडवानी को धारा 379 भा.द.वि., लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 03 के तहत रेत चोरी के आरोप मे जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी