May 10, 2022
मां ही होती है जो घर- घर को स्वर्ग बनाती है : बीके राधे

बिलासपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 8 मई को *मदर्स डे* पर माताओं का सम्मान समारोह रखा गया था जिसमें अनेक माताएं शामिल हुई बीके राधे दीदी ने बताया कि माताएं ही स्वर्ग का द्वार खोल सकती हैं परमात्मा ने भी स्वर्ग की स्थापना के कार्य के लिए माताओं बहनों को ही निमित्त बनाया