बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना 207वें दिन जारी रहा। आज की सभा में आक्रोशित वक्ताओं ने मनहानगरों तक सीधी उड़ान के लिये कोई प्रगति न होने पर क्षेत्रीय सांसदो का घेराव करने मांग की। गौरतलब है कि हाल ही में उड़ान योजना के बाहर रायपुर-इंदौर एक नई उड़ान स्वीकृत की गई है