December 21, 2020
हवाई सुविधा अखण्ड धरना 207वां दिन : सांसदों को घेरने की उठी मांग

बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना 207वें दिन जारी रहा। आज की सभा में आक्रोशित वक्ताओं ने मनहानगरों तक सीधी उड़ान के लिये कोई प्रगति न होने पर क्षेत्रीय सांसदो का घेराव करने मांग की। गौरतलब है कि हाल ही में उड़ान योजना के बाहर रायपुर-इंदौर एक नई उड़ान स्वीकृत की गई है