October 25, 2019
बेल्जियम की चैंपियन खिलाड़ी मरीकी वरवूर्ट ने ली इच्छामृत्यु

अटलांटा. बेल्जियम की चैंपियन खिलाड़ी मरीकी वरवूर्ट ने इच्छामृत्यु के जरिए अपने जीवन का अंत कर लिया. लंदन पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकीं मरीकी की उम्र 40 साल थी. उन्होंने मंगलवार को इच्छामृत्यु के जरिए अपनी जान दे दी. इच्छामृत्यु बेल्जियम में वैध है. पैरालिंपियन मरीकी वरवूरर्ट ने 2016 रियो पैरालंपिक के बाद घोषणा कर