बिलासपुर. भगवान परशुराम जी के  महा प्रगट उत्सव में परशुसेना समग्र विप्र समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित शोभायात्रा कोविड 19 महासंकट की महामारी की वजह से नहीं निकाली जावेगी। विप्र समाज परशुसेना अपने अपने घरों में ही  भगवान का पूजन,अभिषेक,अनुष्ठान कर इस भीषण महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना कर दीप उत्सव के रूप में मनायेंगे ।