December 7, 2020
महिला कृषक मदनीबाई तलाण्डी ने आधुनिक तकनीक से मछलीपालन कर बढ़ायी आमदनी

बीजापुर. जिले के बीजापुर तहसील अंतर्गत नुकनपाल निवासी महिला कृषक श्रीमती मदनीबाई तलाण्डी खेती-किसानी के साथ आधुनिक तरीके से मत्स्यपालन कर अपनी आमदनी में आशातीत वृद्धि कर चुकी है। यह सब मत्स्यपालन विभागीय योजनान्तर्गत किसानों को स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण हेतु बैंक के माध्यम से ऋण-अनुदान सुलभ कराने सहित महिला कृषक मदनीबाई तलाण्डी की