नगरी-धमतरी. आदिवासी विकासखंड नगरी में दिनांक 24 नवम्बर 2021 को  महिला खेल को बढ़ावा देने विकासखंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता शासकीय सुखराम नागे स्नातकोत्तर महाविद्यालय (छिपली) नगरी के खेल मैदान में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ  | महिला खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी उपस्थित थी | कार्यक्रम की अध्यक्षता