टोक्यो. जापान की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) अपने कोच जेरेमाइन जेनकिन्स 9Jermaine Jenkins) से अलग हो गई हैं. जेनकिन्स फरवरी में ओसाका की टीम के साथ जुड़े थे. उनसे जुड़ने के बाद ओसाका की रैंकिंग एक से चौथे स्थान पर आ गई है. ओसाका इस साल अपने यूएस ओपन (US Open) के खिताब बचाने में