July 21, 2020
लुईस हैमिल्टन ने की शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी, 8वीं बार हंगरी ग्रां प्री चैंपियन

मोग्योरोद. 6 बार के फॉमूर्ला वन चैंपियन मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने रविवार को हंगरी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया हैं. इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने किसी एक सर्किट पर सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के दिग्गज माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. हैमिल्टन